ताज की सुरक्षा छोड़ सिपाहियों ने बनाई रील, सुरक्षा पर उठे सवाल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

आगरा। ताजमहल पर डांस करने और शूटिंग की अनुमति नहीं है। कलाकार के साथ वीडियो बनाने के लिए पूर्व में अनुमति लेनी होती है। वहीं, व्यावसायिक फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग पर भी रोक है। आपको बता दें ताज के अंदर दो सिपाहियों की REEL का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑन ड्यूटी वर्दी में सिपहियो एवं पुलिस कर्मचारियों की REEL बनाने पर पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने लगाई है रोक Proyanka_chuyan नाम की फेसबुक आईडी पर सिपाहियों की REEL का वीडियो वायरल बड़ा सवाल ताज के अंदर सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद सिपाहियों ने कैसे बनाई REEL ताज के अंदर सिपाहियों की REEL के वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ये वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। वर्दी में ताज के अंदर REEL बनाने वाले सिपाहियों पर कब होगी कार्यवाही।