आगरा
खंदौली में एक मार्च को होगा कंडेरे-नागर समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

आगरा। कस्बा खंदौली के मलूपुर मार्ग पर स्थित श्री भगतजी फार्म हाउस में कंडेरे समाज समिति (भारत) के तत्वावधान में एक मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कंडेरे समाज समिति (भारत) की बैठक रविवार को गांव मलूपुर में हुई। कंडेरे, नागर, कर्ण, करन व करण समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई।