आगरा
75 जिलों में अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संगम का जल भेजा गया

आगरा में आज सुबह 10 बजे से महाकुंभ से लाए गए संगम के जल का वितरण होगा। जिन्होंने स्नान नहीं किया है वे स्नान कर सकें।
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिरात्रि पर हो गया लेकिन बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने से रह गए हैं। इन लोगों के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संगम का जल भेजा गया है।
आगरा में अग्निशमन विभाग की गाड़ी 12 हजार लीटर संगम का जल लेकर रविवार को आ गई। इस जल का वितरण किया जाएगा, जिससे जो लोग संगम में स्नान नहीं कर पाए हैं वे इस जल से अपने घर पर स्नान कर सकते हैं।
महाकुंभ से लाए गए जल का वितरण प्रतापपुरा स्थित होटल रमन्ना ग्रांड से किया जाएगा। सुबह 10 बजे से जल का वितरण होगा, जल जब तक रहेगा वितरण की प्रक्रिया चलती रहेगी। जल लेने के लिए अपने साथ पात्र लेकर आएं