खंदौली पुलिस ने पीड़ित महिला को थाने से भगाया, कहा थाने से भाग जा नहीं तो तुझे बंद कर दूंगा, पूर्व में भी एक महिला की सुनवाई ना होने पर गवां चुकी है अपनी जान

आगरा। सरकार लाख दावे करती रहे कि पीड़ितों को थाने में न्याय मिलेगा अधिकारी हर रोज थानाअध्यक्षों को नसीहत देते हैं कि पीड़ित को न्याय दिया जाए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जाए कुछ दिन पहले खंदौली के थानाअध्यक्ष का थाने पर आने वाले पीड़ितों से नमस्कार करते हुए फोटो चर्चा में था की थाने पर आने वाले पीड़ित को थाना अध्यक्ष नमस्कार करते हैं लेकिन एक महीने बाद ही थाना अध्यक्ष के तेवर बदल गए अब घायल महिला को थाने से भगा दिया नमस्कार नहीं किया महिला से स्पष्ट कह दिया के थाने से भाग जा नहीं तो तुझे बंद कर दूंगा आखिरकार घायल महिला किस से उम्मीद कर सकती है दबंग के द्वारा महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया गया जबरदस्ती टीन सेट लगा दिया महिला जब काम से घर लौटी तो ग्रामीणों ने बताया कि तेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है मौके पर पहुंची पीड़ित महिला को दबंगों के परिजनों ने दबोच लिया गाली गलौज दी नतमस्तक हो जाता है
पीड़ित घायल अवस्था में शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थाना अध्यक्ष ने थाने से भगा दिया क्या यही मदद हो रही है थाने पर पीड़ितों की पीड़ित महिला का कहना है कि थाना अध्यक्ष ने कह दिया कि थाने से भाग जा नहीं तो तुझे बंद कर दूंगा घायल महिला परेशान है दहशत में है कि दबंग उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं पुलिस के पास शिकायत लेकर पीडि़त न्याय की उम्मीद लेकर जाता है लेकिन जिस जगह न्याय नहीं मिले तो उम्मीद क्या होगी मामला थाना खंदौली के गांव गढी नैनसुख का है जहां कुंती देवी पत्नी शिव सिंह जाटव के द्वारा चार-पांच महीने पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे पूरन सिंह से एक जमीन खरीदी थी उसे जमीन पर पड़ोस के रहने वाले दबंग परिवार ने अवैध कब्जा कर लिया अवैध कब्जा की शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बुधवार को दबंग लोग जमीन पर टीनसेट डाल रहे थे महिला काम कर घर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि तेरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है
पीड़ित महिला अपनी जमीन पर पहुंची तो दबंगों ने गाली गलौज देते हुए महिला को दबोच लिया और बीच रास्ते में डाल डाल कर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घायल अवस्था में महिला को छोड़कर आरोपी फरार हो गए महिला को जब होश आया तो पीड़ित महिला थाने पहुंची पीड़ित महिला ने थाने जाकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित महिला का कहना है कि थाना अध्यक्ष ने उनको भगा दिया और कहा के अगर थाने से नहीं गई तो तुझे बंद कर दूंगा आखिरकार पीड़ित महिला का क्या कसूर था दबंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई पुलिस पीड़ित की सुनने के लिए तैयार क्यों नहीं है वैसे तो क्षेत्र में थाना अध्यक्ष के अनेकों चर्चे हैं चर्चा किस बात की है यह तो आप क्षेत्र में जानते ही हैं लेकिन पीड़ित महिला को न्याय नहीं दिया गया पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाते हुए वीडियो वायरल किया है अब देखना होगा कि पीड़ित महिला को पुलिस की तरफ से न्याय मिलेगा या नहीं।
आपको बता दे 23 दिसंबर 2022 को खंदौली क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय पीड़ित महिला छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची थाना खंदौली में तैनात दरोगा अर्जुन सिंह ने उनकी सुनवाई नहीं की। उन्होंने गांव जाना तो दूर उल्टा पीड़िता को ही डरा दिया। थाने से भगा दिया। समाज के लोग ससुर और बहू के साथ थाने पहुंचे। तब भी दरोगा अर्जुन सिंह ने अभद्रता की। पीड़िता को झूठे आरोप लगाने कार्रवाई की धमकी दी। उनके साथ आए लोगों को भी जेल भेजने के लिए धमकाया। उन्हें थाने से भगा दिया। थाना प्रभारी से भी नहीं मिलने दिया। इससे पीड़िता आहत हो गई। परिजन के मुताबिक, वह अपमानित महसूस कर रही थी। ससुर ने कमरा बंद देखा। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई नहीं जवाब नहीं मिला। बाद में लोग जुट गए। उन्होंने दरवाजे को तोड़कर अंदर गए। फंदे से महिला का शव लटका हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी।