आगरा

दो टीबी के मरीजों को नि:क्षय मित्र बनकर गोद लिया, पोषण पोटली का वितरण भी किया गया

डीके श्रीवास्तव

आगरा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जनपद आगरा में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह IAS द्वारा टीबी यूनिट आगरा सेंट्रल में उपचारित 02 टीबी के मरीजों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नि:क्षय मित्र बनकर गोद लिया गया और मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

पोषण पोटली पोटली में मरीजों के लिए निःशुल्क सोयाबीन, दालें, चने, रमांस की दाल, दलिया, सत्तू, मूंगफली, बोर्नबीटा पाउडर, बिस्किट, देशी खांड और महिलाओं के प्रयोग में लाए जाने वाले सैनेट्री पैड आदि सामान उपलब्ध रहता है, जिसके सेवन करने से टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, और मरीजों को दवाइयों को नियमित सेवन करने की शक्ति मिलती है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा• सुखेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जपद आगरा में नि:क्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों इस तरह से पोषण पोटली का वितरण सामाजिक संस्थाओं के अलावा जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी गोद ले रहे हैं और जनपद आगरा के अन्य महानुभावों को भी इस कार्य के लिए रोटसहित कर रहे हैं। साथ ही साथ जिला क्षय रोग अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की कि इस कार्य में अन्य लोगों को भी आगे आकर टीबी मुक्त आगरा हेतु प्रेरित होना चाहिए।

डा• अरूण कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा महोदय आगरा ने बताया कि जनपद आगरा में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीबी स्टॉल का भ्रमण किया गया और पोषण पोटली वितरण करने के लिए सराहना की गई है, अगर इस तरह से मरीजों को नियमित रूप से पोषण आहार पोटली मिलेंगी तो वास्तव में देश से टीबी को खत्म करने में मदद मिलेगी, जैसा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 टीबी मुक्त भारत है।

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा• प्रभात कुमार राजपूत ने बताया कि टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए जनपद की सामाजिक संस्थाओं, के अलावा अन्य सामाजिक संगठन भी आगे आकर टीबी मरीजों को नियमित रूप से पोषण पोटली वितरण के अलावा व्यावसायिक सहायता के रूप में जैसे शिलाई की मशीन, कपड़े के थैले बनाने के लिए समान आदि भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिस से स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button