आगरा। टेढ़ी बगिया के तीन दुकानदारों को साइबर शातिरों ने अपना निशाना बना लिया। युवक ने मजबूरी बताकर दुकानदारों को पेटीएम से रकम भेज उनसे कैश लेकर चला गया। दो दिन बाद खाते ब्लाक होने पर दुकानदारों को साइबर अपराधियों के शिकार होने का पता चला। टेढ़ी बगिया पर बबलू की परचूनी की दुकान है। बबलू ने पुलिस को बताया कि एक अक्टूबर को परिचित जय प्रकाश ने दुकान से 200 रुपये का सामान खरीदा था। रुपये की जरूरत बताते हुए मदद मांगी। उन्हें दो हजार रुपये पेटीएम करके 1800 रुपये ले गया। जय प्रकाश ने दो अन्य दुकानदारों पवन से दो हजार और अमित से पाच हजार रुपये लिए थे। अगले दिन तीनों के खाते ब्लाक होने पर बैंक में जानकारी करने गए। वहां पता चला कि उनके खातों में साइबर शातिरों ने रकम भेजी थी। जय प्रकाश की तलाश करने पर पता चला कि जलेसर का रहने वाला है। यहां किराए पर रहता था। पीड़ित दुकानदारों ने खदौली पुलिस से शिकायत की है।