![](https://echolinenews.com/wp-content/uploads/2024/12/up-police-1-800x445-1-780x445.jpg)
आगरा खाकी को खाकी पकड़ना नहीं चाहती चाहे दरोगा हो या सिपाही सभी को बचाने के चक्कर में खाकी रहती है अगर कहीं छोटा सा भी मुकदमा गरीब व्यक्ति पर लिख जाता है तो आनंद फानन में पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती है तमाम झूठे मुकदमे लोगों पर लिखे गए हैं उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है कुछ विवेचन ही ऐसे होते हैं जो निर्दोष लोगों पर लिखे गए मुकदमों की सत्यता से जांच करते हैं कुछ विवेचन तो ऐसे होते हैं जो देगा उसका ही भला होगा उसी के आधार पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन जिन दरोगा एवं सिपाहियों पर लिखे गए मुकदमों के विवेचक हाथ पैर हाथ रख कर बैठ जाते हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना की जरूरत नहीं समझते चाहे छोटा अपराध हो चाहे बड़ा आंख मिचौली का खेल खाकी खाकी के साथ अच्छी तरह से खेलना जानती है
कमिश्नरेट दरोगा सिपाहियों पर लिखे गए मुकदमों ऑन के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है एक मामले में पुलिस ने अवश्य बड़ी कार्रवाई की थी क्योंकि मौके पर दरोगा को गिरफ्तार किया गया था थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में दरोगा द्वारा एक युवती के साथ उसके घर में जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था ग्रामीणों ने मौके पर पड़कर बांध लिया वहीं से गिरफ्तार कर पुलिस को दिया गया था जिसमें मुकदमा दर्ज कर उसे जेल अवश्य भेजा गया
थाना एतमाददौला में मनवीर सिंह नाम के दरोगा पर₹50000 रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी जांच पड़ताल का छत्ता सुकन्या शर्मा के द्वारा की गई थी जिसमें दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया अभी तक इस मामले में क्या हुआ किसी को कोई पता नहीं
थाना खंदौली में सिपाही प्रवीण कुमार के खिलाफ ट्रैक्टर बदलने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था मुकदमा संख्या 86/ 24 मैं ट्रैक्टर से जो दुर्घटना हुई थी उसे बदल दिया गया जिसमें सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था कांस्टेबल प्रवीण कुमार 1912 पर लिखे गए मुकदमे में बाद में भी कुछ धाराएं बढ़ाई गई थी लेकिन 10 महीने बीत जाने को है अभी तक सिपाही को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है जबकि थाना अध्यक्ष खंदौली छोटे से छोटे मुकदमे में लोगों को जेल भेज देते हैं आखिरकार सिपाही पर लिखा गया मुकदमा कितना छोटा है जिसमें गिरफ्तारी नहीं की जा सकती
ट्रांस यमुना में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था
एत्मादपुर थाने में महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने के मामले में एक दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया था
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी दयानंद नगर निवासी मंगल सिंह राना ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि प्रताप सिंह द्वारा श्री राम फाइनेंस से लोन लिया था गाव के तौर पर मंगल सिंह थे लोन लेने वाले की मृत्यु हो चुकी लेकिन मृतक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया विवेचकों के द्वारा रिपोर्ट लगाते हुए हस्ताक्षर भी दिखाए गए आदेश पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर नवीन गौतम सहित चार दरोगाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया राकेश कुमार मनीष कुमार राजीव तोमर अमित प्रसाद के द्वारा विवेचना की गई है अब पुलिस केवल एक दरोगा को दोषी मान रही है तीन दरोगाओं को बचाने में लगी है अगर यही हाल आम जनता का होता तो उन्हें जेल भेज दिया जाता ताज नगरी में तमाम थानों में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई