आगरा। नाट्यकर्म थिएटर द्वारा, नया नाटक किया जा रहा है ’‘आओ तनिक प्रेम करें” 8 फरवरी को शाम 5 बजे यूथ हॉस्टल हरिपर्वत, आगरा में जिसकी लेखिका हैं विभा रानी, और नाटक का निर्देशन मन्नू शर्मा ने किया है | यह नाटक द्विपात्रिय है, पति की भूमिका में – तुषार वर्मा और पत्नी की भूमिका में मन्नू शर्मा|
नाटक “आओ तनिक प्रेम करे” जीवन के जद्दोजहद में फंसे पति पत्नी ओम गुप्ता और सपन की कहानी है। उम्र के साठवें पड़ाव पर ओम को अचानक यह ख्याल आता है कि उसने तो जीवन भर प्रेम किया ही नहीं और यहीं से शुरू होती है दोनों की आत्म यात्रा।
प्रेम और अधूरे पन के एहसास को पूरी तरह से दर्शाता है ये नाटक, फिर से शादी के 30 साल बाद अपने प्रेम का ऐलान करना और उसे अनुभव करने की कहानी को दर्शाता है ये नाटक|
हास्य और व्यंग से भरे इस नाटक का लुत्फ़ उठाने के लिए आप सभी 8 फरवरी को शाम 5 बजे यूथ हॉस्टल हरिपर्वत ज़रूर पहुंचे|