आगरा
पुलिस चौकी में युवक की मौत मामले में 4 पुलिसकर्मि निलंबित

आगरा के डौकी थाना क्षेत्र की कबीस पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की जिसके कारण उनकी मौत हुई। इस मामले में मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया था। इस मामले में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और सांसद राज कुमार चाहर ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मंत्री और सांसद के दखल के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी डौकी तरुण धीमान को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा, डीसीपी पूर्वी ने उपनिरीक्षक एवं कबीस चौकी प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी, दरोगा शिवमंगल सिंह और रामसेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।