पुलिस चौकी में युवक की मौत

आगरा के डौकी की पुलिस चौकी में एक व्यक्ति की पुलिस पूछताछ में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से मौत हुई है। गांव वालों ने चौकी का घेराव कर लिया है। घरवाले और गांव वाले हंगामा कर रहे हैं। सर्किल का फोर्स पुलिस चौकी पर पहुंच गया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज सुबह पूछताछ के लिए तीन लोगों को धारा 420 और 467 के मुकदमे में चौकी पर बुलाया था। तीनों आसपास के गांवों के हैं। इसी दौरान गढ़ी हीसिया निवासी केदार सिंह (55) पुत्र राजाराम की तबीयत बिगड़ी। पुलिसकर्मी देवेंद्र को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस की मारपीट से ही देवेंद्र की मौत हुई है। गांव वालों ने चौकी का घेराव कर लिया। हंगामा कर रहे हैं।