बर्बाद हुई फसलों एवं गिरे मकानों का अतिशीघ्र निरीक्षण करा कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता देना सुनिश्चित किया जाए: राजकुमार चाहर
आगरा। पिछले दो दिनों से निरंतर हो रही तेज बारिश को लेकर फतेहपुरसीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर बताया कि दो दिन से अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी के साथ बारिश होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है। किसानों की सब्जी सहित अनेक प्रकार के अनाजों की फसल भी वर्षा के कारण बर्बाद हुई हैं। निरंतर वर्षा के कारण आगरा जनपद के अनेक गांवों व कस्बों में पक्के व कच्चे मकान (घर) गिरे है। इससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। गांव में जल भराव के कारण ग्रामीणों को आने जाने में मुश्किल हो रही है। सांसद ने पत्र के जरिये अवगत कराया कि गांव-गांव वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बर्बाद हुई फसलों एवं गिरे मकानों का अतिशीघ्र निरीक्षण करा कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता देना सुनिश्चित किया जाए। जल भराव की निकासी की व्यवस्था कर आने-जाने के मार्गो के निर्माण की योजना बनाई जाए। वही नाले आदि की सफाई एवं कुछ नए नालों के पक्के निर्माण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जाए तथा गांव-कस्बे और बस्तियों में जलभराव के कारण मच्छरों व कीटाणु न पनप पाये इसके लिए संबंधित विभाग में फॉगिंग एवं छिड़काव की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही जहाँ- जहाँ आँधी बारिश के कारण बिजली के तार व खंभे टूटे है। उन्हें जल्द से जल्द दुरस्त कराकर बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।