देश
ताज देख साओ टोमे के पीएम अभिभूत
आगरा। साओ टोमे और प्रिंसपे गणराज्य के प्रधानमंत्री पैट्रिस एमरी ट्रोवोडो ने कहा कि ताजमहल करिश्माई इमारत है। जिसे दुनियाभर के लोग निहारने के लिए यहां आते हैं। साओ टोमे के प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी एक बार ताजमहल का दीदार कर चुके हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को विशेष विमान से ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे। वह एयरपोर्ट से कुछ देर के लिए पूर्वी गेट स्थित एक पांच सितारा होटल में गए। वहां से ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां लगभग 45 मिनट तक ताजमहल का दीदार किया।