आगरा। फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल ने बारिश के कारण हुए नुकसान का आंकलन कराकर प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। लोगों के मकान ढह गए हैं। पशुओं की हानि हुई है। पेड़ और खंभे गिरने से वाहनों को नुकसान हुआ है। फसलें जलमग्न हो गई हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वह नुकसान का आंकलन कराकर प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता दिलाएं।