
आगरा। सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त निर्देश दिए हैं। इसी के तहत, शनिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने एक कारोबारी पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया। आईजीआरएस पर सोनू सिकरवार, राहुल वर्मा और अन्य ने शिकायत की थी कि फाउंड्रीनगर रोडवेज वर्कशॉप से लेकर टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड तक
दुकानदारों ने नाले से 15 फीट बाहर तक अतिक्रमण कर लिया है। नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और जेडओ छत्ता विजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने फाउंड्रीनगर में कार्रवाई की। टेढ़ी बगिया रोड पर अशोक मित्तल ट्रेडर को सड़क पर बालू, पत्थर और बजरी बेचने पर 20,000 रुपये का जुर्माना किया गया और सामग्री तुरंत हटवाई गई।