आगरा। कस्बा खंदौली के व्यापारियान मोहल्ला में बिना लाइसेंस पशुओं का कटान किया जा रहा है। मांस की भी विक्री धड़ल्ले से की जा रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। कुछ महिलाएं और एक व्यक्ति मांस बेच रहे हैं। यह वीडियो खंदौली के मोहल्ला व्यापारियान का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी एत्मादपुर ने जांच करने के आदेश दिए हैं।
Check Also
Close