आगरा। शनिवार रात 11 बजे डौकी पुलिस को गांव नूरपुर में किन्नू के बाग में जुआ खेलने की सूचना मिली। एसआई राहुल, मोहित कुमार, अभिषेक और चौकी इंचार्ज कबीस सिदृधार्थ सहित अन्य पुलिस कर्मी ने छापा मारा। पुलिस ने जुआ खेल रहे मोहन और किशन को पकड़ लिया, अन्य साथी मौके से भाग गए। गांव के दो युवकों के पकड़े जाने पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गए। उन्होंने महेश और किशन को छुड़ाने के लिए सब इंस्पेक्टर राहुल की वर्दी फाड़ दी, अभिषेक की पिटाई लगा दी। थाने का फोर्स पहुंचने के बाद दोनों को पकड़ कर थाने लाया जा सका। इस मामले में सब इंस्पेक्टर अभिषेक की तहरीर पर 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।