आगरा। खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास छात्र की बाइक गोवंश से टकराने पर सिर में चोट से मौके पर मृत्यू हो गई, घटना सोमवार रात 9 बजे की है। नगला मट्टू का 17 वर्षीय वैभव पिता शशिकांत जो की एलआईसी के एजेंट हे निवासी है। वैभव अपने पिता की बाइक लेकर अपने पड़ोस की मित्र से मिलने जा रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास एक सांड के रास्ते में आ जाने से बाइक की उससे भिड़ंत हो गई जिससे वैभव की सर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर परिजन वैभव को एस एन मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों वैभव को मृत घोषित कर दिया। वैभव तीनों भाई बहनों में अकेला था। राहगीरों का मानना था की अगर हेलमेट लगा होता तो सायद वैभव की जान बच जाती।
Related Articles
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन21 hours ago