आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गुड़ा में उसे समय सनसनी फैल गई जब खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया के झगड़े में हत्या कर दी गई लोगों का कहना है कि दो लोग घायल थे राजपूत समाज के दो पक्षों में खेत को लेकर विवाद चल रहा था कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया घटनास्थल पर पुलिस पर पुलिस पहुंच चुकी है आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हैं
सतपाल राजपूत पुत्र मोतीलाल राजपूत उम्र कावेरी 75 वर्षीय रघुवीर पुत्र मोतीलाल 60 वर्षीय सरोज पत्नी रघुवीर सिंह गंभीर रूप से घायल देवानंद पुत्र सतपाल
घटना को अंजाम देने वाले बेताल सिंह राहुल पुत्र बेताल सिंह एवं अन्य लोग
कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
मंगलवार सुबह दोनों पक्ष खेत पर मौजूद थे ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया उसके बाद कुल्हाड़ी फावड़ा से हावड़ा बोल दिया जिसमें दो लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया अन्य लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस में सभी भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है
परिवार का चल रहा है विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों में काफी समय से विवाद चल रहा है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की इसी परिवार के पांच पांच लोग थे चार लोगों के नाम जमीन अंकित हो गई थी एक व्यक्ति के नाम जमीन अंकित नहीं होने दी इस समय से विवाद चल रहा है जिस व्यक्ति के नाम जमीन अंकित नहीं की गई थी उनकी भी मौत हो गई उनके बच्चे थे उनके नाम भी जमीन नहीं होने दी इसी बात को लेकर कई बार पहले भी झगड़ा हो चुके हैं झगड़े में पहले भी मौत की जानकारी दी गई है
प्लॉट का भी है विवाद
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया के दोनों पक्षों में खेत और प्लाट का विवाद चल रहा है एक व्यक्ति द्वारा खेत दोनों परिवार के लोगों को बेचा गया है लेकिन उसमें दिशा न खुलने के कारण एक दूसरे एक दूसरे के खेत पर कब्जा करना चाहते हैं इसी को लेकर कई बार शिकायतें हुई हैं झगड़े हुए दोनों पक्षों के लोग जेल भी जा चुके हैं लेकिन समझौता नहीं हो सका
विवाद है पुराना
दोनों परिवारों के लोगों में काफी पुराना विवाद चल आ रहा है पीढ़ी दर पीढ़ी पर बात चला जा रहा है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराए जाते हैं और उसके बाद जेल भेज दिया जाता है लेकिन किसी अधिकारी के द्वारा उच्च न्याय न देने के कारण विवाद और बढ़ गया है एक दूसरे खून के प्यासे हो गए हैं
हत्या कर पहुंचे थाने
सूत्रों का कहना है कि दो लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे अपने आप को सरेंडर करने थाने पहुंच गए हैं हालांकि यह अधिकारियों के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है हत्या में कुछ लोग शामिल और थे जो फरार चल रहे हैं
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार फरार होने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है सभी की तलाश जारी है
लेखपालों की भूमिका संदिग्ध
जितने भी जमीनी विवाद होते हैं उनमें राजस्व विभाग की अहम भूमिका होती है राजस्व विभाग के लेखपाल कानून को पीड़ित को चक्कर लगाने में लगाए रहते हैं मोटी रकम लेकर एक दूसरे के नाम अंकित नहीं करते ग्रामीण का कहना है कि इस मामले में भी तहसील एत्मादपुर के राजस्व विभाग के अधिकारी एवं लेखपालों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है पीड़ित लोग तहसील में सैकड़ो प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई
थाने पर भी दिए थे प्रार्थना पत्र
पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार थाने पर प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन कोई कारवाई होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया समय रहते अगर कार्रवाई होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना को अंजाम दिया गया हो तमाम ऐसी घटनाएं जो रोकी जा सकती थी