
आगरा। शहर में खुलेआम सड़को पर व शराब के ठेकों पर थानों के सामने व आस-पास नशे की मंडी सज रही है। सुबह तड़के से लेकर देर रात्रि तक अवैध रूप से सटरों के नीचे से या ठेल व ढकेल वालों द्वारा ब्लैक में शराब की सुविधा शुल्क मिलने के चलते पुलिस विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभाग इन सच मामलों को जानते हुए अनजान बने हुए हैं।
सबसे हैरत की बात तो यह है कि भगवान टाकिज जैसे व्यस्त चौराहे पर यह कार्य धड़ल्ले जब चल रहा है थाना भी बिल्कुल सामने है। इस क्षेत्र में ओवर विज़ के नीचे ठेल व ढकेल वालों ने कब्जा कर अतिक्रमण तो कर ही रखा है। वहीं यहां खुलेआम मांस व मछली के कारोबार के साथ दुकानदार खुलेआम सुबह से लेकर देर रात्रि तक शराब पिलाने के साथ शराब के ठेके बंद होने पर ब्लैक में शराब की विक्री भी कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो संचालक के कर्मचारी के द्वारा रोज पुलिस के पास मछली और मुर्गा के पकोड़े पहुँचते हैं।