
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा कढ़ोरी गंगाराम पुरा में डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगों ने होमगार्ड को अपना शिकार बनाया। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पुरा कढोरी निवासी रामविलास होमगार्ड है। रविवार को उनका पुत्र 35 वर्षीय पुत्र राजकिशोर पत्नी नीतू के साथ भाई दूज का टीका करने के लिए ससुराल गांव बिजौली जिला इटावा गया था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे होमगार्ड पिता रामविलास को फोन आया कि उनका पुत्र राजकिशोर इटावा के भरथना थाने में लड़की से दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। अभी मामला उनके हाथ में है। ऑनलाइन 70 हजार रुपये डलवा दो। मामले को यही रफा दफाकर छोड़ देंगे। होमगार्ड रामविलास घबरा गया। शातिर साइबर ठगों द्वारा दो अलग-अलग बताए गए नंबरों पर 10 हजार और 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन साइबर ठग पूरे सत्तर हजार रुपये डालने की मांग करने लगे। इस बीच होमगार्ड को शक हुआ तो उसने पुत्र को फोन पर बात की तो साइबर ठगों की पोल खुल गई



