आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएपी खाद की अवैध पैकिंग फैक्ट्री पकड़ी। यहां पर भारी मात्रा में नकली डीएपी के पैकेट बरामद हुए हैं। सस्ती खाद को महंगे ब्रांड में पैक कर बेचा जा रहा था। लोडिंग वाहन में चेकिंग के दौरान नकली डीएपी पकड़ी गई। आरोपियों ने एसटीएफ और पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया। एसटीएफ ने मौके से चार लोगों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ जारी है। पकड़े गए आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री बताई जा रही है। मौके से पैकिंग के उपकरण, खाली पैकेट भी बरामद हुए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए।