विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में विवाहिता की फांसी का फंदा लगने से मौत हो गई. ससुराली शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए, मायका पक्ष के लोग पुलिस को लेकर पहुंच गए. मायका पक्ष के लोग हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना नारखी के गांव कोटला निवासी विनोद कुमार की पुत्री चांदनी (28) की शादी करीब पांच साल पहले उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला दखल निवासी अमित के साथ हुई थी. विवाहिता ने मंगलवार को फांसी फंदा लगाकर जान दे दी. ससुराली शव को फंदे से उतारकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित होते ही ससुराली शव छोड़कर फरार हो गए, मृतका के भाई अंकित ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से ससुराली अतिरि1त दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. न देने पर उसे परेशान करते थे. ससुरालियों ने उसकी हत्या की है. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल आ गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. अपराध निरीक्षक ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.