आगरा। थाना अछनेरा के एक मोहल्ले में आपसी झगड़े में पति इतना बौखला गया कि अपनी ही पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला ने एक वीडियो जारी कर बता दिया है कि उसकी यह हालत उसके पति ने ही की है। मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का है, जिसमें पानी भरने को लेकर हुई कहासुनी में इकबाल ने अपनी पत्नी सन्नो के ऊपर तेजाब जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। सन्नो की चीखें सुनकर मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गए। उन्होंने आनन- फानन में झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पति मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस नेमहिला से जानकारी की। महिला ने अपने स्टेटमेंट में अपने पति पर जान से मारने की नीयत से तेजाब डालकर मारने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके पति ने पहले भी कई बार जान से मारने का प्रयास किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Check Also
Close