आगरा। टुल्ला उर्फ इमरान पुत्र गिरीश खां निवासी नूरानी मस्जिद, शाह नगर बम्बा टेड़ी बगिया खंदौली की अभी उम्र 21 वर्ष है। उस पर तीन साल में चोरी, लूट सहित 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं। छठवां मुकदमा खंदौली पुलिस ने धारा 2/3 गैंगस्टर में दर्ज कराया था। मंगलवार को थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Check Also
Close