आगरा। शमसाबाद क्षेत्र में कौलारा कला सहकारी समिति में मुकेश कुमार सचिव हैं। मंगलवार रात को वो खाद बिक्री का कैश लेकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में लुहारी टंकी के पास दो बाइक पर बदमाश आए। बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वो गिर पडे़। इसके बाद एक बदमाश ने उनका रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बैग नहीं छोड़ा। बदमाश ने उनके मुंह पर घूंसा मारा। इसके बाद वो बैग लूटकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, लेकिन उस समय वहां पर कोई नहीं था। बदमाश इरादत नगर की तरफ भाग निकले। बैग में करीब 4 लाख रुपए कैश था। सूचना पर एसीपी समेत थाने का फोर्स पहुंच गया। सचिव से पूछताछ के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे हैं। एसीपी गिरीश कुमार का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
Check Also
Close