आगरा। बरात जाने से पांच दिन पहले छलेसर में दोस्त को शादी का कार्ड देने गया दूल्हा लापता हो गया। दूल्हा जिस स्कूटर से गया था, वह भी नहीं मिला है। मोबाइल स्विच ऑफ है। बुधवार को लगन टीके का कार्यक्रम होना था। 22 नवंबर को शादी थी। परिजन ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की है। मोती महल, जमुना ब्रिज निवासी अमित कुमार की हींग की मंडी में जूते के सामान की बिक्री की दुकान है। वह पिता रामगोपाल के साथ व्यापार संभालते हैं। पिता ने बताया कि अगस्त में बेटे का रिश्ता कलवारी, जगदीशपुरा की युवती से तय हुआ था। 6 अक्तूबर को मंगनी हुई। 20 नवंबर को लगन टीका का कार्यक्रम था। 22 नवंबर को बरात जानी है। मामले में थाना एत्माद्दाैला में गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि घटना वाले दिन अमित ने अपनी ससुराल और दोस्त विकास से बात की थी। इसके अलावा कोई कॉल नहीं किया। दोस्त के घर से निकलने के बाद छलेसर में हाईवे स्थित ढाबे के पास एक खोखे से पान मसाला खरीदा था। वह सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए दिखा है। लेकिन लौटने का फुटेज नहीं है। स्कूटर भी नहीं मिला है।
Check Also
Close