आगरा। चोर गैंग के वांछित अभियुक्त को थाना खंदौली पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी हुए रूपये जेबरात बरामद दिनांक 4 नवंबर को थाना खंदौली पर पीड़ित सूरज पुत्र गोपालदास निवासी सुर्दशन धाम कॉलोनी नंदलालपुर थाना खंदौली आगरा द्वारा पीड़ित के घर से कैश व जेवरात चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। दूसरी घटना दिनांक 2 दिसम्बर को थाना खंदौली पर पीड़ित अवनीश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी वन सिटी नंदलालपुर थाना खंदौली आगरा द्वारा पीड़ित के घर से जेवरात चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। तीसरी घटना दिनांक 12 दिसम्बर को थाना खंदौली पर पीड़ित श्री परशुराम पुत्र वेदरी सिंह निवासी राधिका रेजीडेन्सी नाई की सराय थाना खंदौली आगरा द्वारा, वादी के घर से जेवरात चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। इसी क्रम मे बुधवार को थाना खंदौली पुलिस टीम द्वारा चैकिग/गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमो में वांछित अभियुक्त भोला उर्फ रवि पुत्र रामबाबू निवासी पीली पोखर थाना खंदौली को पीली पोखर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार
कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से (20000) रुपए (1) हार, (7) अंगूठी, (1) जोडी झुमकी, (1) मांग टीका, (1) चैन, (सभी पीली धातु), (2) जोड़ी पाजेब, (सफेद धातु) बरामद हुए है। थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी अभियुक्त अर्जुन व राहुल ठक्कर के साथ मिलकर नवम्बर में सुदर्शन धाम कॉलोनी तथा दिसम्बर में बन सिटी कालोनी नन्दलालपुर तथा राधिका रेजीडेन्सी जलेसर रोड से चोरियाँ की थी। चोरियों में मिले जेवरात को बेचकर उसने अपने साथी के साथ रूपयों को बराबर-2 हिस्सों में बाँट लिया था बरामद रुपये और पीली व सफेद धातु के आभूषण उन्ही चोरी की घटना से संबधित है जो बांटने पर उसके हिस्से में आये थे। अभियुक्त भोला उर्फ रवि के दो साथी अभियुक्त अर्जुन व राहुल ठक्कर को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी खंदौली राकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक कपिल तोमर अनिल कुमार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गौरव कुमार हैड कांस्टेबल राजकुमार आदि मौजूद थे।