आगरादेश

बरोस टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुक, एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र बांटे

डीके श्रीवास्तव

हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के बरोस टोल प्लाजा पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 11 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे 33वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

एसडीएम सादाबाद संजय कुमार ने कहा कि 33वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन के दौरान आगरा अलीगढ़ हाईवे टोल प्लाजा बरोस पर सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। बृज भूमि एक्सप्रेस वे की ओर से बैनर, होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के लिए कार्यशालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों की पालना करने वालों का प्रवर्तन कार्मिकों की ओर से फूल आदि देकर सम्मान किया। साथ ही एनएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। एसडीएम सादाबाद द्वारा कुछ वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरण किए। इस मौके पर सीओ हिमांशु माथुर, एनएचएआई की तकनीकी प्रबंधक प्रतीक्षा जैन के साथ सुरक्षा विशेषज्ञ अशोक कपूर, ब्रजभूमि एक्सप्रेस वे परियोजना निदेशक विनय वर्मा, ओएम प्रमुख अमित चौहान, रेजीडेंट इंजीनियर एम.के.सिद्दीकी, विपिन राणा एएचएमई एवं आदित्य दीक्षित रहे।

सड़क सुरक्षा की सपथ दिलाते एसडीएम सादाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button