आगरा
खंदौली पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

आगरा। जिले के थाना खंदौली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जहां से दोनों युवकों के कब्जे से अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज शनिवार को खंदौली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग करते समय पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने दो युवक पंकज कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी अम्बेडकर पार्क वाली गली ग्राम नन्दलालपुर थाना खंदौली , दूसरा युवक रोहित भारती पुत्र श्री कृष्ण निवासी नन्दलालपुर ओयो गेस्ट हाउस वाली गली थाना खंदौली को उजरई मोड के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। बरामदी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।