लूट के मुकद्दमे में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा। थाना एत्मादपुर पुलिस ने लूट के मुकद्दमे में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है आरोपी युवक अमित पुत्र भूरा निवासी बरारा थाना मलपुरा ने बीते कुछ महीनों पहले एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। बीते सात महीनों पहले थाना एत्मादपुर पुलिस को पीड़ित हरी सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी गांव नगला बरी थाना बरहन द्वारा तहरीर दी , जिसमें उसने तहरीर में बताया था कि रात्रि के समय में पीड़ित अपने भाई के साथ शादी से वापस लौट कर आ रहे थे। रस्ते में आते समय मितवाली के पास आरोपी युवक द्वारा मोटरसाइकिल व मोबाइल की लूट कर ली गई। इसी संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा संख्या 193/2023 धारा 394 बीएनएस पंजीकृत कर लिया था। घटना के बाद आरोपी युवक फरार था। थाना एत्मादपुर पुलिस ने मुकदमे में वांछित चल रहे युवक के ऊपर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी की काफी तलाश की लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। जिसके बाद आज शनिवार को थाना एत्मादपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त अमित को ग्राम बरारा सिकरवार स्विमिंग पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी सच्चाई उगल दी है। थाना पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम- प्रभारी विजय विक्रम सिंह थाना एत्मादपुर , उपनिरीक्षक अंकित चौहान थाना एत्मादपुर , उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह थाना एत्मादपुर व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।