आगरा
बावरिया गैंग के 25000 इनामी को किया गिरफ्तार

आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने 25000 के इनामी तथा 20 लाख की चोरी
में वांछित चल रहे बावरिया गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. इस पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इंस्पेक्टर फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर में 19 मार्च 2023 को नेमीचंद पुत्र पूरन सिंह के घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात तथा 7 लाख रुपए की नकदी चुरा ली थी. लगभग 20 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में बावरिया गैंग का 25000 का इनामी आरोपी वांछित चल रहा था. इंस्पेक्टर के मुताबिक 23 जनवरी को फतेहाबाद पुलिस फिरोजाबाद तिराहे से अरेस्ट कर लिया.