अवैध खनन पर पुलिस का छापा जेसीबी और दो डम्पर जब्त

आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात किसानों की शिकायत पर पुलिस ने रायभा कठवारी मार्ग पर छापा मारा। मौके से एक जेसीबी और दो डंपर जब्त किए गए। रविवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि रायभा-कठवारी मार्ग पर खेतों में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर डंपरों में लोड किया जा रहा है। सूचना पर कुकुथला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची
और खननकर्ताओं से परमिशन संबंधी दस्तावेज मांगे। जब वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, तो पुलिस ने मौके से एक जेसीबी और दो डंपर जब्त कर लिए। पूछताछ में पता चला कि खनन करने वाले लोग खुर्जा जिले से आए थे। थाना अछनेरा के कार्यवाहक थाना प्रभारी विजय चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दो डंपर और एक जेसीबी को जब्त कर लिया है और खनन अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई जारी है।