एत्मादपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर कब चलेगा बुलडोजर, चार बीघा की 143, 15 बीघा में अवैध कॉलोनी, जनता के साथ किया जा रहा धोखा, अधिकारी मौन

आगरा भू माफियाओं के द्वारा भूमि को खत्म किया जा रहा है अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर बेची जा रही हैं विकास प्राधिकरण क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण सभी जगह यही हाल है 143 की अनुमति चार बीघा की है लेकिन कॉलोनी 15 बीघा में काटी जा रही है जनता के साथ धोखा किया जा रहा है कॉलोनी के नाम पर जमकर लूट हो रही है एक परमिशन पर चार-चार कॉलोनी बनकर तैयार हो रही है विकास प्राधिकरण के द्वारा तमाम अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है लेकिन भू माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनी काटने वालों की बाढ़ आ चुकी है जिनके पास अनुमति नहीं है वह भी कॉलोनी काट रहे हैं आगरा जलेसर रोड एत्मादपुर रोड खंदौली मुढी एत्मादपुर रोड बरहन रोड आवल खेड़ा सभी जगह भूमाफियाओं ने अपना कब्जा कर रखा है तमाम कॉलोनी ऐसी हैं जिनके पास 143 नहीं है कॉलोनी के अंदर ना तो विद्युतीकरण हुआ है न सीवर की लाइन है मानक पूरे नहीं है लेकिन फर्जी कागजात दिखाकर कॉलोनी के अंदर प्लॉट मोटी रकम लेकर काट रहे हैं इनके खिलाफ कब करवाई होगी तहसील स्तर के अधिकारी चुपचाप बैठे हुए हैं जिला स्तर के अधिकारियों को जानकारी नहीं है विकास प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मोटी रकम लेकर चले जाते हैं जहां से नहीं मिलता वहां कार्रवाई हो जाती है लेकिन तमाम अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई नहीं की जा रही।