खंदौली में एक माला के लिए तरसते रहे स्वत्रंतता सेनानी, नहीं पहुंचा कोई, दीपक तले अंधेरा सो गए नेता

आगरा देश को आजादी दिलाने वाले वीरता एवं साहस के धनी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के मौके पर जगह-जगह नेताओं के द्वारा लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वालों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं गली-गली में नेता पैदा हो चुके हैं देश की बात करते हैं लेकिन उनके द्वारा पर लगी चंद्रशेखर आजाद की मूर्तियां के पास जाने का समय तक नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं ब्लॉक खंदौली के गेट के पास आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगी हुई है मूर्ति की क्या हालत है यह तो फोटो में देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं तहसील एत्मादपुर नेताओं की मंडी है यहां हर रोज नेता पैदा होते हैं लेकिन इस विधानसभा में सबसे ज्यादा शासन बाहर के नेताओं ने आकर किया है इस क्षेत्र की जनता बाहर के लोगों को ही ज्यादा अहमियत देता है इसलिए सांसद विधायक मंत्री जितने भी इस क्षेत्र से चुनकर गए हैं सबसे ज्यादा बाहर के हैं लेकिन इस क्षेत्र का भला फिर भी नहीं हो सका है क्योंकि बाहर के लोगों ने जनता का वोट लिया लेकिन जिस तरह से काम करने चाहिए उसे तरह से काम नहीं किया कुछ नेता अपने काम बनाने में लग रहे तो कुछ जनता से दूर रहे आज चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम चल रहे हैं खंदौली ब्लॉक के गेट के चंद्रशेखर आजाद जो देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महानायक में से एक हैं उनकी मूर्ति लगी हुई है मूर्ति रोड पर चलने वाले हर व्यक्ति की तरफ देख रही है कि आखिरकार आज के दिन उन्हें कोई एक माला अर्पित करने आ जाए लेकिन सैकड़ो की संख्या में नेता इस रोड से निकलते हैं देखते हैं लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि आपको आजादी दिला गए चले गए अब नए-नए नेता पैदा हो गए उनसे इनको क्या मतलब फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर बैठकर लाभदवी करने वाले नेता अपने पास लगी मूर्ति की तरफ ध्यान नहीं दे रहे।