खंदौली में पुलिस चौकी के सामने दुकानदारों का अवैध कब्जा, आये दिन लगता है जाम, किसानो के फंसते है वाहन

आगरा। खंदौली के पड़ाव चौराहे पर सड़क के किनारे दुकानदारों और ठेल वालों द्वारा अपने सामान को रखकर बेचा जा रहा है जिससे पैदल चलने वालों को सड़क पर ही चलना पड़ रहा है और सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं !आए दिन मुख्य बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है पटरी पर हो चुका पूर्णतः कब्जा कोई भी देखने वाला नहीं है मुख्य मार्ग की पटरी पर कब्जे से हादसा भी बढ़ते जाते है आलू किसानों को कब्जे के कारन टैक्टर ट्रोला निकालने में काफी परेशानी हो रही है आपको बता दें आलू का भंडारण शुरू हो चुका है इसके साथ वाहनों को पटरी पर खड़ा करने की भी जगह नहीं है, जिसके कारण दुकानदारों और गाड़ी वालों के बीच कहा सुनी होती रहती है अगर दुकानदार अपने आगे से कब्जा मुक्त कर दे तो आने वाले वाहन सड़क पर नहीं खड़े होंगे पटरी पर होंगे अगर पुलिस चाहे तो मार्ग कब्ज़ा मुक्त हो सकता है जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को होने वाली समस्या से निजात मिल सके