खंदौली मे ब्लॉक प्रमुख को नहीं दिखती आजादी के महानायक की मूर्तियो की दुर्दशा, चारो तरफ फैली गंदगी

आगरा। खंदौली विकास खंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद और सरदार भगत सिंह की प्रतिमाएं गुरुवार को अपेक्षित पड़ी रहीं। शहीद चंद्र शेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उनकी किसी ने भी सुधि नहीं ली। यहाँ तक की ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा अपने कार्यो से जाने जाते है वो भी शहीद चंद्र शेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे ना ही कोई ब्लॉक का कर्मचारी इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। आपको बता दें
खंदौली ब्लॉक परिसर के मुख्य द्वार के पास क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंह व आस्था के प्रतीक हनुमान जी की प्रतिमा लगी हुई हैं। ये प्रतिमाएं दुर्दशा का शिकार हैं। यहाँ चारो तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए है। मनीष पंडित,गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की इन तीनों प्रतिमाओं की बदहाली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह प्रतिमाओं के सौंदर्याकरण की मांग लगातार उठाते रहे हैं। इन प्रतिमाओं के सौंदर्गीकरण के लिए अब आंदोलन होगा।