खंदौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय गंदगी से भरे, स्वच्छता अभियान पर खुद अधिकारी ही लगा रहे पलीता

आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बना शौचालय गंदगी इस कदर फैली है कि लोगों के लिए इसका उपयोग करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। मजबूरीवश लोग शौचालय का उपयोग करते है। शौचालय में गंदगी इस कदर फैली है कि इसकी दुर्गन्ध बाहर तक आती है और लोग नाक पर हाथ रखकर वहां से निकलते हैं। देखने से ऐसा लगता है कि जब से यह शौचालय बना है तब से इसकी सफाई ही नहीं हुई है। इससे शौचालय मे फैली गंदगी बीमारी को दावत दे रहा है। लोगों ने अस्पताल की कुव्यवस्था कि शिकायत करते हुए कहा कि आसपास के क्षेत्र के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे रोजाना सैकड़ों मरीज तथा उनके परिजन आते हैं। लेकिन शौचालय गंदा रहने तथा शौचालय से उठते दुर्गंध के कारण उन्हें बाहर ही प्रसाधन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत आज हर जगह स्वच्छता की अलख जगाया जा रहा है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंदौली के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। शौचालय के अलावा सीएचसी परिसर के पीछे व गेट पर गंदगी का अंबार लगा है। बताया जाता है कि परिसर के पीछे किसी समूह के द्वारा स्वच्छता जागरुकता या किसी कार्यक्रम के दौरान ही साफ कराई जाती है।
आपको बता दें खंदौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के शौचालय गंदगी से भरे हुए है शौचालय में गंदगी इतनी भरी हुई है कोई मरीज या उसका तीमारदार किसी आपातकालीन स्थिति मैं उसका प्रयोग भी नहीं कर सकता जब स्वास्थ्य केंद्र मैं भी ये हालात बने रहेंगे तो मरीज यहां से दवा के साथ बीमारी भी लेकर जा सकते है आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से गिर्राज सिंह नौहवार और मनीष पंडित स्वास्थ्य केंद्र गए और ये हाल देखकर स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया शौचालय का प्रयोग करने वाले मरीजों और तीमारदारों को इसकी सफाई का ध्यान रखना चाहिए और आज हमने सफाई करने वाले को बोल दिया है।