महिला अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

आगरा। पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं यातायात व्यवस्था व महिला अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन कर, कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये पुलिस आयुक्त, आगरा व अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा द्वारा आज दिनांक 04.03.2025 को समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त तथा समस्त सहायक पुलिस आयुक्त के आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं यातायात व्यवस्था व महिला अपराध रोकथाम के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये आगामी त्यौहारों होली (रंगोत्सव), रमजान आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं सभी थाना प्रभरियों को त्यौहारों से पूर्व पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने हेतु निर्देश दिये गये होलिका दहन स्थलों का भली भांति निरीक्षण कर लिया जाये एवं किसी भी विवादित स्थल पर होलिका नही रखी जाये होलिका दहन स्थलों को चिन्हित करते हुए उन्हें संवेदनशीलता के आधार पर विभाजित करते हुए डियूटियां लगायी जाये इस वर्ष होली का रंग शुक्रवार के दिन खेला जायेगा दोपहर में शुक्रवार की नमाज भी होगी, ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ने जायेगें
अतः संवेदनशीलता के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल की डियूटियां लगायी जाये पूर्व वर्षों के होलिका दहन व होली वाले दिन के यूपी-112 के इवेंट को चेक कर लिया जाये एवं उनसे संबन्धित व्यक्तियों से वार्ता कर ली जाये कि कहीं कोई पूर्व विवाद अब तो नहीं है होली के अवसर पर कोई भी नये आयोजन की अनुमति नहीं होगी होली के दिन विशेष रूप से 02 पहिया मोटरसाइकिलों पर पुलिस बल नियुक्त करते हुए क्लस्टर मोबाइल तथा क्यूआरटी डियूटियां लगायी जायें शराब पीकर कहीं पर भी कोई वाहन नहीं चलाये, इस सम्बन्ध में आयोजित पीस कमेटी मीटिंग में सभी को जागरूक किया जाये किसी भी विवादित स्थल तथा मस्जिद आदि के सामने होलिका नही रखी जाये सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में डीजे संचालकों के साथ अवश्य मीटिंग कर ले तथा उनको स्पष्ट रूप से अवगत करा दें कि निर्धारित डेसिबल से अधिक ध्वनि का डीजे कदापि नही बजाया जायेगा निर्धारित मानकों से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।