थाना खंदौली में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीके श्रीवास्तव

आगरा। थाना खंदौली पर पुलिस आयुक्त के आदेश व अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश के क्रम मे,सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर के नेतृत्व मे ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, एससी/एसटी के सदस्यगण व थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 150 से अधिक व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया साथ ही उनकी समस्यों के बारे मे भी बात की गयी,थाना प्रभारी राकेश चौहान ने कहा कि जुमा और होली एक ही दिन होने के चलते सामुदायिक सद्भाव के साथ होली मनाएं। हुड़दंग मचाने वालों, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तेज़ आवाज़ में डीजे ना चलायें गांव और चौराहों व मोहल्लों को चिह्नित कर विशेष निगरानी की जाएगी। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। सभी ग्रामवासियों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।