कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार

आगरा। वादी द्वारा थाना सिकंदरा पर सूचना दी गई कि वादी अपने आफिस का ताला बन्द करके चले गया और अगले दिन जब सुबह 9 बजे आफिस पहुंचा तो आफिस (राईजिंग स्टैप कम्पनी) का ताला टूट्टा मिला एवं टेबल की ड्रार भी टूटी मिली जिसमें लगभग 3,40,000 रुपए कैस एवं फर्म का पैन कार्ड भी था जो कि गायब था, किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंदरा पर मुअसं-131/2025 धारा 305(ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सिकंदरा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना सिकंदरा पर गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को यूपीएसआई डीसी गोल चक्कर पुल के पार जेसीबी चौराहा से गिरफ्तार किया
गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुए रु.-3,40,000/- च कम्पनी के नाम का पैन कार्ड (चोरी किया हुआ) बरामद हुआ। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना सिकंदरा पर पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा, उ.नि. हरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु उ.नि. विशाल कुमार, हे.का. आलोक कुमार, हे.का. विशाल यादव, का. अरूण कुमार, थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट आगरा आदि शामिल रहे।