आगरा
श्रद्धालुओं को बांटा संगम का जल

आगरा। पवित्र त्रिवेणी संगम जल लेकर आगरा आई फायर विभाग की तीन गाड़ियां। यहां अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को जल का वितरण किया गया।
मंगलवार सुबह फायर विभाग की तीन गाड़ियां संगम नगरी प्रयागराज से 12,000 लीटर पवित्र त्रिवेणी संगम जल लेकर आगरा पहुंचीं। प्रतापपुरा चौराहे पर अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को यह जल वितरित किया गया। एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने बताया कि महाकुंभ ड्यूटी के बाद फायर विभाग की गाड़ियां आगरा लौटी हैं। महाकुंभ में न जा पाने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र जल उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई। इस दौरान एसीपी विनायक भोसले, इंस्पेक्टर सदर बीरपाल गिरि आदि मौजूद रहे।