आगरा
कमिश्नर ने नई पुलिस लाइंस मेस का किया उद्घाटन

आगरा। जिले में पुलिस लाईन और थानों की स्थिति को बेहतर बनाने, हर पुलिसकर्मी को बेहतर सुविधाएं देने के लिए थानों के सौंदर्याकरण का काम जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को को कमिश्नरेट पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त निर्मित पुलिस मेस के नई बिल्डिंग का उद्घाटन कमिश्नर जे. रविद्र गौंड ने किया।
कमिश्नर जे. रविद्र गौंड ने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण
के तहत यह सुविधा दी गई है। नए भवन में गैस चूल्हा और आधुनिक मशीनों से खाना बनेगा। यहां 100 पुलिसकर्मी एक साथ कुर्सी टेबल पर बैठ कर खाना खा सकते है। मेस भवन में मनोरंजन के साधन, एलईडी टीवी आदि व्यवस्था के साथ विश्राम के लिए वातानकूलित कमरे बनाए गए है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त पूर्वी, यातायात, मुख्यालय, सहायक पुलिस आयुक्तों सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।