आगरा
खंदौली के आरोपी की सेंट्रल जेल से अस्पताल में मौत

आगरा। हत्या के आरोप में सजायाफ्ता सेंट्रल जेल के बंदी वीरपाल सिंह उम्र 65 वर्ष की मंगलवार को इलाज के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
पैंतखेड़ा खंदौली निवासी वीरपाल को हत्या के आरोप में सजा हुई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तबियत में सुधार न होने पर बंदी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वह कई दिनों से भर्ती थे। मंगलवार को इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया। जेल प्रशासन ने बताया कि बंदी सांस की बीमारी से ग्रस्त था। उसका लगातार इलाज चल रहा था। सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।