आगरा

ब्रज के वीर योद्धाओं को सम्मान दिलाने एव॔ केन्द्रीय जाट आरक्षण को लेकर जाट महासभा ने फूंका संघर्ष का विगुल, कमिश्ननरी में धरना-प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

डीके श्रीवास्तव

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार आज आगरा कमिश्ननरी में जोरदार जोरदार धरना प्रदर्शन सभा कर आगरा आयुक्त को ज्ञापन सोंपकर व वार्ता कर मांगों के न माने जाने पर आन्दोलन का ऐलान किया है। अखिल भारतीय जाट महासभा के आह्वान पर आज कमिश्नरी में बङी संख्या में जुटे जाट समाज के लोग जुटे व जोरदार नारेबाजी करते हुए सभा कर ब्रज क्षेत्र के वीर योद्धाओं को सम्मान दिलाने व केन्द्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की जोरदार मांग रखी। व आयुक्त को माँग पत्र सोंपकर विन्दुवार वार्ता की।
अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर शैलराज सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छोंकर के संचालन में सम्पन्न सभा में जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि औरंगजेब जैसे आताताई को ब्रज क्षेत्र में सबसे पहले विद्रोह का विगुल फूंककर औरंगजेब को चुनौती दी और आगरा कोतवाली पर औरंगजेब ने उन्हें अंग अंग काट कर मौत की सजा दी वही राजाराम जाट और राम की चार में 1688 में सिकंदरा पर आक्रमण कर अकबर की कब्र खोदी और हड्डियां जलाकर जमुना जी में बहादी थी जिला अध्यक्ष ने आगे कहा लगभग 300 बरस से मुगलों के गुलाम आगरा को 12 जून 1761 को आगरा किले पर कब्जा कर महाराजा सूरजमल ने मुगल या शासन का अंत किया और व्रत क्षेत्र की जनता को उनके आतंक से मुक्ति दिलाई इसलिए बज के ऐसे वीर योद्धाओं को सम्मान देने के लिए आज जाट समाज ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर ब्रज के वीर योद्धाओं को सम्मान देने और केंद्रीय जाट आरक्षण में को बहाल करने की मांग की ज्ञापन में कहा गया की महाराजा सूरजमल की प्रतिमा आगरा किले के समक्ष लगवाई जाए शाहजहां गार्डन का नाम वीर गोकुल सिंह या महाराजा सूरजमल के नाम पर रखा जाए सिकंदरा पर कब्जा करने वाले वीर योद्धा राम की चार व राजाराम जाट की असवारी प्रतिमा सिकंदरा परिसर में लगाई जाए और सिकंदरा मेट्रो स्टेशन का नाम राजाराम जाट और रामकी चाहर के नाम पर रखा जाए, वहीं शासन प्रशासन ब्रज के वीरों के इन सम्मान के लिए प्रत्येक जनपद में द्वारों का निर्माण कराया। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 2017 और 2019 के चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जाट समाज को आरक्षण बहाल करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है यदि आरक्षण बहाल का वादा पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। वहीं युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , महानगर अध्यक्ष लखन चौधरी , जिला संयोजक जीडी चाहर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि 12 जून को आगरा किले में आगरा विजय दिवस सरकारी स्तर पर नहीं मनाया गया तो युवा जाट महासभा 12 जून को आगरा किले के लिए कूच करेगी। इस धरना प्रदर्शन में आगरा, मथुरा , भरतपुर हाथरस वह टूंडला से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया बाद में सर्वसम्मत हुआ कि यदि उक्त मांगे नहीं मानी गई तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा । सभा में पूर्व चेयरमैन किरावली श्री जगदीश सिंह इंडोलिया, वर्तमान चेयरमैन श्रीमती प्रवीण सिंह , भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बनय सिंह पहलवान पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह, जाट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर, चौधरी नवल सिंह, चौधरी गुलबीर सिंह, सत्यवीर सिंह रावत, भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ,भारतीय किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष रनवीर सिंह चाहर, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र इन्दोलिया , प्रदेश मंत्री देवेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष मेघराज सोलंकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद चाहर, पूर्व पार्षद गजेंद्र नरवार, राजकुमार इन्दौलिया, व राहुल चौधरी चाहर खाप के संरक्षक उदयवीर सिंह, संयोजक अनिल चाहर व भरत सिंह चाहर, डॉक्टर नेत्रपाल सिंह, गंगाराम पहलवान, रिटायर्ड सूबेदार जगदीश सिंह, सुजान सिंह प्रधान, गुड्डा प्रधान, राधेश्याम मुखिया जी, संगठन मंत्री नेपाल सिंह राणा, युवा जाट महासभा के जिला प्रभारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अकोला देवेंद्र सिंह चाहर, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, हौलू पहलवान, भूपेंद्र सिंह हिंडोलिया, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह , भाजपा नेता भूप सिंह इन्दौलिया , चौधरी सुनील सिंह महिला नेत्री सावित्री चाहर, महिला जाट महासभा की मंडल अध्यक्ष सत्यवती सिंह, मथुरा के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, भरतपुर से चौधरी नेम सिंह फौजदार, चौधरी नेम सिंह, लोकपाल चाहर, चौधरी कुशल पाल सिंह, हरदम सिंह पहलवान, बच्चू सिंह पहलवान चौधरी मानसिंह, जाटएकता संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व महामंत्री अमित चौधरी विजय पाल नरवार आदि प्रमुख थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button