कपड़ों की आड़ में आया 29किलो गांजा पकड़ा
आगरा। गांजा तस्करों ने तस्करी के लिए रेलवे के सिस्टम में सेंध लगा दी है। हीराकुंड एक्सप्रेस से ओडिशा के ब्रह्मपुर से कपड़ों की आड़ में गांजा भेजा गया था। आगरा कैंट के पार्सल घर में गांजे के पैकेट रखे हुए थे। लेकिन, पार्सल घर की लिपिक को शक हो गया। उसने डिलीवरी लेने पहुंचे मथुरा के व्यक्ति से पूछताछ की तो वह भाग निकला। इस पर जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी ने पार्सल से 29.750 किलो गांजा बरामद किया है। पार्सल करने वाले और डिलीवरी लेने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
जीआरपी आगरा कैंट के इंस्पेक्टर ने बताया कि 5 अक्तूबर को हीराकुंड एक्सप्रेस से कपड़ों के दो पैकेट ब्रह्मपुर स्टेशन से मथुरा के नंदकिशोर ने आगरा कैंट के लिए बुक कराए गए थे। रविवार को अनोडा, मथुरा निवासी नंद किशोर पार्सल की डिलीवरी लेने पहुंचा। युवक ने आधार के साथ रेलवे की रसीद जिस पर ओल्ड क्लॉथ लिखा था। उसे पार्सल कार्यालय में लिपिक सना खान को दिया। लिपिक ने पैकेट संदिग्ध लगने पर उन्हें खोलकर दिखाने को कहा। इस पर डिलीवरी लेने पहुंचा युवक ब्लेड लेने की कहकर बाहर निकल गया और लौटकर नहीं आया। इस पर जीआरपी कैंट को सूचना दी गई। जीआरपी ने पैकेट खोले तो उसमें कंबलों में लिपटा हुआ 29.750 किलो गांजा बरामद किया। पैकेट में 22 पुराने कंबल भी निकले। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि गांजा तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को मथुरा भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि गांजे की अनुमानित कीमत साढ़े सात लाख रुपये है।