आगरा

कोविड की तरह फैल रहा है फ्लू, मास्क लगाकर रहें, खुद न खाएं दवा, डॉ की सलाह लें

आगरा। तापमान के साथ वायरल फ्लू की रफ्तार भी बढ़ गई है। इसके साथ तेज और लगातार खांसी भी आ रही है। यह कोविड की तरह ड्रापलेट्स के जरिए तेजी से फैल रहा है। डाक्टरों के पास सबसे ज्यादा यही मरीज आ रहे हैं।

एसएनएमसी में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज इन्हीं शिकायतों के आए। कालेज के प्रोफेसर आफ मेडिसिन डा. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि फ्लू के साथ कफ वाली खांसी आ रही है। साथ में नाक का बहना भी देखा जा रहा है। ऐसे में खांसने से ड्रापलेट्स हवा में फैलते हैं। जो भी इसके संपर्क में आ रहा है, बीमार रहा है। एक ही परिवार के सभी पड़ सदस्यों वाले मामले भी सामने आ रहे हैं, इसलिए किसी को भी खांसी, बुखार या जुकाम हो रहा है तो वह मास्क लगाकर रहे। कोविड जैसे प्रोटोकाल का पालन करना बेहद जरूरी है।
डा. प्रभात ने बताया कि बुखार आने पर लोग सबसे पहले कैमिस्ट से पैरासिटामोल खरीदकर खा लेते हैं। 500 एमजी तक तो ठीक है, लेकिन इसके साथ एंटीबायोटिक नहीं लेना चाहिए। डाक्टर भी बहुत जरूरी होने पर एंटीबायोटिक लिख रहे हैं। लक्षणों के आधार पर एंटीबायोटिक दवा और उसकी खुराक तय की जाती है। खुद दवा लेकर न खाएं।
तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोग ठंडी चीजें खाना शुरू कर देते हैं। कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम का सेवन करते हैं। ऐसे लोग ही ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इनमें सर्वाधिक बच्चे हैं। फ्रीज में रखी कोई चीज नहीं खानी चाहिए। साथ ही सुबह नहाने के दौरान हल्का गुनगुना पानी लेना बेहतर रहेगा। अभी ठंडे पानी से नहाने का समय नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button